मनरेगा कुआं निर्माण में गड़बड़ी की हुई जांच
बरवाडीह के कुचिला में मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण में गड़बड़ी की जांच की गई। शिकायत मिली थी कि लगभग 4.47 लाख रुपये की लागत से कूप निर्माण 2020-21 में शुरू हुआ, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ। एक लाख...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के कुचिला में मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण मे गड़बड़ी की जांच प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह और जेई संजय कुमार ने की। जांच में कूप निर्माण में कुछ गड़बड़ी होने की बात सामने आई है। कुआं निर्माण और उसमे राशि निकासी मामले का मूल्यांकन भी जेई द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि उक्त कूप निर्माण में कितना फर्जीवाड़ा किया गया है या नहीं। बता दें कि कुचिला निवासी लालदेव सिंह की जमीन में मनरेगा से लगभग 4.47 लाख रुपये की लागत से कूप निर्माण वर्ष 2020 -21 मे शुरू हुआ है,लेकिन अब तक उसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
शिकायत है कि उस कूप निर्माण में एक लाख रुपये से अधिक की निकासी हो गई है। लाभुक को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सूचना है कि बिचौलियें ने यह खेल खेला है। इधर मनरेगा के प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह ने बताया कि शिकायत पर उक्त कूप निर्माण की जांच की गई। कूप की खोदाई लगभग 15 फिट हुई है। उसमे पांच फीट पर ही ठोस पत्थर निकल गया था। जितना काम हुआ है,कुछ अधिक राशि की निकासी के बारे में पता चल रहा है। जेई को उस कूप निर्माण का मूल्यांकन करने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही पूरी तरह कुछ स्पष्ट हो सकेगा। लाभुक शादी विवाह मे बाहर चला गया है। जिस कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।