अधिग्रहित किए गए जमीन के लंबित मुआवजे के भुगतान जल्द करें : डीसी
डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। बैठक में डीसी ने पूर्व क

लातेहार संवाददाता। लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीसी ने पूर्व के बैठक में लिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं में अधिग्रहित की गई जमीन के लंबित मुआवजे के भुगतान की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया। डीसी ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत मामलो पर कार्रवाई करते हुए ससमय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया। इससं पहले डीसी ने मगध कोल परियोजना, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, टीवीएनएल, सीसीएल, पावर ग्रिड, बनहर्दी, चक्ला कोल ब्लॉक सहित अन्य परियोजनाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली। साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उसका निष्पादन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उ बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीएम अजय कुमार रजक, डीटीओ सुरेन्द्र कुमार, सभी अंचल अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी ,कोल कंपनियों के अधिकारी ,प्रतिनिधि, आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।