भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया ब्राइट फ्यूचर स्कूल के हॉस्टल का उदघाटन
चंदवा में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने रविवार को ब्राइट फ्यूचर स्कूल के हॉस्टल का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे गरीब बच्चों को...

चंदवा, प्रतिनिधि। नगर मंदिर के पीछे रविवार को ब्राइट फ्यूचर स्कूल के हॉस्टल का उदघाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने फीता काटकर किया। उदघाटन के मौके पर अमित गुप्ता ने कहा कि नगर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय सुविधा युक्त शैक्षणिक माहौल देना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस हॉस्टल का लाभ गरीब तबके के बच्चों को मिलेगा, वर्तमान समय में जीवन की मूल पूंजी शिक्षा ही है। संचालक धीरज वर्मा ने बताया कि न्यूनतम शुल्क पर इस आवासीय परिसर में नेतरहाट नवोदय और इंदिरा गांधी आवासीय स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाई जाएगी। अनुभवी शिक्षकों के बीच एक बेहतर माहौल में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप ठाकुर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मिथलेश कुमार ने किया। मौके पर प्रदीप पाठक, राजू पाठक, मदन साव, प्रेमनाथ साहू समेत बड़ी संख्या में बच्चों के परिजन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।