Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsIllegal Blood Money Man Allegedly Extorted 4000 Rupees for Blood Donation in Latehar

एक यूनिट ब्लड दिलाने के लिए वसूला चार हजार, डीसी और सीएस से की शिकायत

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अनिल कुमार से एक यूनिट ब्लड दिलाने के नाम पर चार हज़ार रुपये की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। अनिल ने अपनी बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 27 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
एक यूनिट ब्लड दिलाने के लिए वसूला चार हजार, डीसी और सीएस से की शिकायत

लातेहार,प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र के ग्राम कुरियामखुर्द निवासी अनिल कुमार से एक यूनिट ब्लड दिलाने के नाम पर चार हज़ार रु अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल,कुरियामखुर्द के अनिल अपनी एनीमिया पीड़ित बहन सीता कुमारी को मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जिसके बाद बुधवार को उसे चिकित्सकों ने ब्लड चढ़ाने और संबंधित ग्रुप का ब्लड व्यवस्था करने की बात कहीं। इसके बाद अनिल अस्पताल में ब्लड और जांच की व्यवस्था में इधर-उधर घूम रहा था। हालांकि अस्पताल में उसने पूछताछ की, परंतु ब्लड जांच काउंटर महाशिवरात्रि को लेकर बंद था। तभी कुमकुम डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मी गौरमंडल कुमार से अनिल की मुलाकात हुई। बातचीत में क्रम में गौरमंडल ने अनिल को अपने झांसे में लेकर कुमकुम डायग्नोस्टिक सेंटर ले गया और ब्लड दिलाने के नाम पर उससे चार हजार रुपए ऐंठ लिए। जब गुरुवार को अस्पताल के मैनेजर राहुल कुमार को इसको जानकारी मिली तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया और पूछताछ की। जहां अनिल कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया। अनिल ने मैनेजर राहुल कुमार को बताया कि दो दिन पहले उसने बहन को सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। ब्लड की जरुरत होने पर उसने कई लोगों से संपर्क किया, तभी कुमकुम डायग्नोस्टिक सेंटर के गौर मंडल ने उसे एक यूनिट ब्लड दिलाया और बदले में चार हजार रुपए उससे ले लिया। अनिल ने बताया कि उसके पास अपनी बहन के ईलाज के लिए एक रू भी नहीं हैं। इधर भुक्तभोगी अनिल ने इसकी शिकायत जिले के सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह और उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से की। जिस पर उपायुक्त ने तत्काल सिविल सर्जन को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया। उधर इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद को मामले की जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्हें कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में कुमकुम डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक संदीप कुमार ने कहा कि सीता कुमारी के भाई अनिल से मात्र ब्लड सैंपल की जांच के नाम पर पैसा लिया गया था। ब्लड देने के नाम पर कोई पैसा नहीं लिया गया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें