बरवाडीह व बालूमाथ में काली पूजा धूमधाम से मना
बालूमाथ और बरवाडीह में काली पूजा धूमधाम से मनाई गई। मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगाईं। खिचड़ी महाप्रसाद का भोग लगाने के बाद...
बालूमाथ, प्रतिनिधि। बरवाडीह व बालूमाथ में काली पूजा धूमधाम से मनाया गया। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी स्थित सुभाष चौक पर श्री काली पूजा धूमधाम से मनाई गई। दीपावली की रात मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की गई। मां काली के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मां काली का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शुक्रवार को मां काली के खिचड़ी महा प्रसाद का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओ के बीच महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया। कई श्रद्धालु पूजा स्थल पर जाकर महाप्रसाद को ग्रहण किया। इधर बालूमाथ के दुर्गा मंडप परिसर में गुरुवार मध्य रात्रि काली पूजा का आयोजन किया गया। पंडित दीपक मिश्रा द्वारा विधि विधान के साथ काली पूजा कराई गई। इस अवसर पर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रांत कुमार, उपाध्यक्ष सुनील आर्या,सचिन छोटू कुमार,महासचिव उपेंद्र रंगीला,कोषाध्यक्ष विपिन बिहारी गुप्ता,मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार,संरक्षक गजेंद्र रजक,अमित कुमार,विजय प्रसाद,विशाल कुमार,अरुण कुमार,प्रिंस केशरी,संदीप कुमार,संजीव कुमार,राहुल कुमार,सचिन यादव,हेमंत प्रजापति,आयुष यादव,पिंटू पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।