बालूमाथ के पंचायतो में कल से लगेगा,सुशासन सप्ताह शिविर
बालूमाथ में सुशासन सप्ताह (प्रशासन गांव की ओर) शिविर का आयोजन 19 से 24 दिसंबर 2024 तक होगा। बीडीओ सोमा उरांव ने पंचायतों में शिविर की तारीखें घोषित की हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपनी...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 17 Dec 2024 05:08 PM
बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के पंचायतों में राज्य सरकार के निर्देश पर कल से सुशासन सप्ताह ( प्रशासन गांव की ओर) शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर बीडीओ सोमा उरांव ने पत्र जारी कर तारीखों की घोषणा की । उन्होने बताया 19 दिसंबर 2024 को मूरपा,भग्या, 20 को सेरेगड़ा, गणेशपुर, 21 को बसिया और मारंगलोइया, 22 को प्रखंड कार्यालय बालूमाथ,धांधू , 23 को रजवार एवं मासिरातू, 24 को बालू,झाबर,चेताग में शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने से अपील किया कि आप अपने समस्या को लेकर शिविर में पहुंचकर योजना का लाभ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।