विधायक ने दूंदु गांव की नदी पर पुल का किया शिलान्यास
मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बुधवार को पुरानी दूंदु गांव की नदी पर पुल का शिलान्यास किया। यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा। विधायक ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य...
मनिका प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दूंदु पंचायत स्थित पुरानी दूंदु गांव की नदी पर पुल का शिलान्यास बुधवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने नारियल फोड़कर किया। बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से उक्त पुल बनाया जाएगा। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने संवेदक को ससमय गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। उक्त पुल का शिलान्यास स्थल में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने पुल शिलान्यास कार्य को लेकर विधायक को धन्यवाद दिया और कहा कि इस पुल का निर्माण हो जाने से हम लोगों को एक पंचायत से दूसरे पंचायत की दूरी काफी कम हो जाएगी। ग्रामीणों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी और इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उपस्थित ग्रामीणों से विधायक ने हाल-चाल जाना एवं क्षेत्र में किसी तरह की समस्या हो तो बताने की बात कहा। आगे विधायक ने बताया कि मैं आप लोगों की सेवा में 24 घंटा तैयार हूं। और मेरा लक्ष्य ही है मनिका विधानसभा क्षेत्र की विकास करना। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव, कामेश्वर प्रसाद यादव, बृंद बिहारी प्रसाद यादव ,सुरेंद्र भारती ,विश्वनाथ पासवान, ओम प्रकाश यादव ,तस्लीम अंसारी, अख्तर अंसारी,अंजू यादव,कृष्णा यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।