पुल निर्माण कंपनी से लेवी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार ,जेल
बालूमाथ पुलिस ने पुल निर्माण कंपनी से लेवी मांगने वाले आरोपी विनोद यादव को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि अप्रैल 2024 में अमानत नदी पर पुल निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार को धमकी दी गई...
बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ अनुमंडल पुलिस की टीम ने पुल निर्माण कंपनी से लेवी मांगने वाला आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि अप्रैल 2024 में बालुभांग अमानत नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में लगे कंपनी के ठेकेदार को पूर्व माओवादी के सदस्य और वर्तमान जेएलटी उग्रवादी संगठन के सदस्य के नाम से धमकी एवं लेवी की मांग की गई थी। जिसके बाद मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर एक टीम गठित किया गया था। पुलिस टीम के द्वारा पूर्व में इस मामले पर दो अभियुक्त अमलेश यादव एवं इंद्रदेव गंझू को जेल भेज दिया गया था। लेकिन विनोद यादव उर्फ अभय जी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी, जिसे लेकर छापेमारी चल रही थी। इस दौरान विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और रविवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी अभियान में बारियातू पुलिस पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार सहित बालूमाथ पुलिस अनुमंडल के कई पदाधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।