Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsFormation of Children s Parliament in Saraswati Vidya Mandir Latehar

एसवीएम में किशोर व बाल संसद चुनाव संपन्न, शपथ नौ को

सं शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में प्रांतीय योजनानुसार बाल संसद का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 6 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
एसवीएम में किशोर व बाल संसद चुनाव संपन्न, शपथ नौ को

लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में प्रांतीय योजनानुसार बाल संसद का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी , वरिष्ठ आचार्य ओंकारनाथ सहाय ने संयुक्त रूप से भारत माता ,ओम व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सहाय ने बताया कि बाल संसद का गठन प्रांतीय योजना अनुसार हर सत्र में होता है। बाल संसद के गठन में चार वर्गों का गठन किया जाता है। किशोर भारती वर्ग में संसद सदस्य के चुनाव के लिए छात्रों के बीच मतदान प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव किया जाता है।

इस वर्ग में कुल 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हुए एवं प्रथम 10 अधिक वोट पाने वाले छात्र छात्राओं का चयन किया गया। नवम् कक्षा से आदर्श कुमार, हरेंद्र कुमार ,प्रतीक कुमार, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, रिशु, आरव, राज प्रसाद, मनीष कुमार और दशम के भैया शुभम अग्रवाल, जय बाला, कृष्ण कुमार ,वंशी कुमार, हेमंत, गणेश एवं नितेश पाठक चयनित हुए। वहीं बाल भारती में कुल 45 उम्मीदवार में 30 छात्र का चयन हो पाया। किशोर वर्ग में 120 तथा बाल वर्ग में 250 छात्र छात्राओं ने मतदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि किशोर भारती व बाल भारती प्रमुख कपिल देव प्रमाणिक एवं धर्म प्रकाश प्रसाद के द्वारा अंगुली में चिन्ह लगा कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वैलेट पेपर के द्वारा वोट देना व बूथों का मॉनिटरिंग किया गया। नौ मई को दायित्वधारी सभी छात्र और छात्राओं को वंदना सभा में शपथ दिलाई जाएगी और पिछले सत्र की सभा को विघटित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें