राशन कार्ड में गलत आधार नंबर जुड़ने से लाभुक परेशान
बरवाडीह में कई लाभुकों के राशन कार्ड में गलत आधार नंबर जुड़ जाने से समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। ई केवाईसी नहीं हो पाने के कारण राशन कार्ड धारक परेशान हैं। विभाग ने सुधार की प्रक्रिया शुरू की है,...
बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में कई लाभुको के राशन कार्ड में गलत आधार नम्बर जुड़ जाने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वैसे लाभुको का जविप्र दुकानों में ई केवाईसी नहीं हो पा रहा है। विभाग की गलती का खामियाजा राशन कार्डधारियों को भुगतना पड़ रहा है। लाभुक सावित्री देवी ने बताया जब वह जविप्र दुकान में ई केवाईसी कराने गई तो राशन कार्ड के साथ किसी दूसरे का आधार नम्बर जुड़ने के कारण उनका ई केवाईसी नहीं हो पाया। उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा। जब तक उनके राशन कार्ड के साथ उनका आधार नम्बर नहीं जुड़ेगा ,तब तक ई केवाईसी उनका होना मुश्किल है। वहीं अर्जुन प्रसाद ने बताया कि राशन कार्ड में उनके बेटा और बेटी के भी गलत आधार नम्बर अंकित कर दिया गया है। जिस कारण ई केवाईसी नही हो पा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग से इसकी शिकायत की गई है। जविप्र के डीलर बबलू प्रसाद ने बताया कि जब राशन कार्ड बन रहा था और आधार नम्बर साथ मे दिया गया था,तो उसी समय गलत आधार नम्बर अंकित हो गया होगा। इधर प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने बताया कि कई राशन कार्ड में गलत आधार नम्बर अंकित होने के बारे में सूचना मिल रही है। विभागीय स्तर पर उसका सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे सभी लाभुको के राशन कार्ड में उनका आधार नम्बर अंकित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।