Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsEntrance Exam for Eklavya Model Schools on March 9 in Latehar District

एकलव्य और आश्रम विद्यालय में नामांकन प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को

लातेहार जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और अन्य विद्यालयों में कक्षा 6, 7 और 8 के लिए नामांकन प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को होगी। उम्र सीमा कक्षा 6 के लिए 12, 7 के लिए 13 और 8 के लिए 14 वर्ष तय की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 20 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
एकलव्य और आश्रम विद्यालय में नामांकन प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को

लातेहार प्रतिनिधि। जिले मे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय व आश्रम विद्यालय एवं अन्य आवासीय उच्च विद्यालय में कक्षा 6, 7 एवं 8 में नामांकन प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को आयोजित किया जायेगा। उक्त विद्यालयों में नामांकन प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों की उम्र सीमा का निर्धारण कर दिया गया है। कक्षा 6 मे 12, कक्षा 7 मे 13 तथा कक्षा 8 मे 14 वर्ष निर्धारित किया गया है। पलामू प्रमंडल अन्तर्गत पिछड़ी जाति के छात्रों (बालक के लिए) का विद्यालय संचालित नहीं है। इसलिए प्रवेश परीक्षा हेतु केवल अनुसूचित जाति (बालक-बालिका) अनुसूचित जनजाति (बालक-बालिका) एवं पिछड़ी जाति के बालिका हेतु ही आवेदन करना है। आवेदन प्रपत्र प्राप्त करने की तिथि 10 से 28 फरवरी हैं। आवेदन प्रपत्र जमा करते समय जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा फल का प्रकाशन 23 से 25 मार्च तक उप निदेशक कल्याण पलामू प्रमंडल द्वारा प्रकाशित किया जायेगा। छात्र-छात्राओं के काउंसलिंग 1 से 10 अप्रैल तक किया जायेगा,जबकि विद्यालय मे 10 से 20 अप्रैल तक नामांकन लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें