Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsEducational Excursion and Picnic at Kechki Sangam by GLA College

जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर के शिक्षा संकाय का शैक्षणिक भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम संपन्न

जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर के शिक्षा संकाय ने 2022-24 सत्र का शैक्षणिक भ्रमण और वनभोज कार्यक्रम केचकी संगम तट पर आयोजित किया। शिक्षक और छात्रों ने बेतला पार्क, मिरचैया फॉल और सुग्गा बांध जलप्रपात का भ्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 5 Feb 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर के शिक्षा संकाय का शैक्षणिक भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम संपन्न

बेतला, प्रतिनिधि। जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर (एनपीयू, पलामू) के शिक्षा संकाय सत्र 2022-24 का शैक्षणिक भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम बुधवार को केचकी संगम तट पर संपन्न हो गया। इसमें शामिल शिक्षा संकाय के डॉ सुरेंद्र कुमार कुआं,मुकेश कुमार, मनीष तिवारी, हसमत जहान, संतोष मिश्रा, अमित पांडेय, डॉ एसके रवि आदि ने बेतला पार्क, मिरचैया फॉल,सुग्गा बांध जलप्रपात समेत कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। वहीं वापसी के समय बेतला संगम में आयोजित वनभोज कार्यक्रम में कई तरह के लजीज व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान पावन संगम स्थल में बैठ सभी ने आसपास के मनमोहक दृश्यों को घंटों निहारा और नैसर्गिक सुख की अनुभूति की। वहीं केचकी संगम को विरासत में मिले प्राकृतिक अनुपम खूबसूरती की मुक्त कंठ से सराहना की। मौके पर शिक्षा संकाय के कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें