Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsEast Central Railway Employees Union Wins Election in Hajipur Zone

ईसीआरईयू ने जीता यूनियन का चुनाव,रेलकर्मियों ने मनाया जश्न

बरवाडीह में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने चुनाव जीत लिया है। इस यूनियन को 33.53 प्रतिशत वोट मिले, जबकि मेंस कांग्रेस यूनियन को 33.05 प्रतिशत और इसीआरकेयू को 29.45 प्रतिशत वोट मिले। चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 14 Dec 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on

बरवाडीह,प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे के पूरे हाजीपुर जोन में हुए रेल यूनियन का चुनाव ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने जीत लिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे विभाग ने मतगणना के बाद इस यूनियन को विजय घोषित किया है। पूरे जोन के चुनाव में इस यूनियन को 33.53 प्रतिशत वोट मिले हैं। यह यूनियन पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि मेंस कांग्रेस यूनियन 33.05 प्रतिशत वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहा। वहीं इसीआरकेयू को 29.45 प्रतिशत वोट मिला । इस यूनियन के तीसरा स्थान पर आने से मान्यता यूनियन का कब्जा इससे छीन गया है। चुनाव जीतने पर अब इसीआरईयू को यूनियन की मान्यता मिल गई है। इस यूनियन के रेलकर्मियों ने बरवाडीह में देर शाम रेलवे सड़क पर उतर कर खुशी का इजहार किया। बाबा चौक पर रेल कंर्मियो ने खुशी मनाते हुए हुए एक दूसरे को अबीर लगाया और मिठाईयां बांटी। बता दे कि रेलवे हाजीपुर के सभी जोन सहित बरवाडीह में भी रेलवे विभाग ने 4,5 और छह दिसम्बर को यूनियन का चुनाव कराया था। 12 दिसम्बर को देर शाम चुनाव का परिणाम जारी हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें