Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDSO Slams Ration Dealers in Barwadih for Delayed Distribution Ahead of Holi

समय पर राशन वितरण नहीं करने पर 11 डीलरों को फटकार

बरवाडीह के 11 जविप्र के डीलरों को समय पर राशन वितरण न करने पर डीएसओ ने फटकार लगाई है। समीक्षा के दौरान डीलरों की लापरवाही सामने आई। होली के मद्देनजर राशन वितरण में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 9 March 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
समय पर राशन वितरण नहीं करने पर 11 डीलरों को फटकार

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के 11 जविप्र के डीलरों को समय पर राशन वितरण नहीं करने पर जमकर फटकार लगाई गई है। शुक्रवार को डीएसओ की समीक्षा के दौरान उक्त डीलरों के द्वारा राशन वितरण नहीं करने की बात सामने आई। डीएसओ ने उन डीलरों को खिंचाई करते हुए होली के मद्देनजर कार्डधारियो के बीच शीघ्र राशन वितरण करने के लिए निर्देशित किया है। प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोदाम से राशन उठाव लगभग सभी डीलर कर चुके हैं,लेकिन बावजूद उक्त डीलर कार्डधारियो के बीच राशन वितरण करने में देरी कर रहे हैं। जो लापरवाही को ही दर्शाता है। जविप्र का निरीक्षण भी किया जा रहा है कि कौन -कौन डीलर राशन वितरण में जल्दबाजी नही दिखा रहे हैं। इसके बाद उनपर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें