Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDistrict Meeting on Eklavya Model Residential Schools in Latehar

एकलव्य विद्यालयों में विद्युत समेत अन्य उपकरणों का कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूरा करें: डीसी

लातेहार में डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक हुई। बैठक में नामांकन प्रक्रिया, विद्यालय और छात्रावास भवन निर्माण, विद्युत कनेक्शन, और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 26 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
एकलव्य विद्यालयों में विद्युत समेत अन्य उपकरणों का कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूरा करें: डीसी

लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक में डीसी ने छात्र-छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया, विद्यालय व छात्रावास भवन निर्माण, ट्रांसफॉर्मर आदि के अधिष्ठापन, शिक्षक आवास निर्माण, सामग्री क्रय आदि की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में लातेहार जिलान्तर्गत प्रखण्ड लातेहार, बरवाडीह एवं गारू में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का अद्यतन निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा के क्रम में उन्होंने उक्त तीनों विद्यालयों का विद्युत का कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, लातेहार को निर्देशित किया। डीसी ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, नेगाई, लातेहार में शिक्षक आवास का निर्माण कार्य कराने हेतु विभाग से पत्राचार करने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, लातेहार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, नेगाई, लातेहार का चाहरदिवारी का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, मंगरा (बरवाडीह) एवं हेठाटोली, (मारू) का फेज-टू के तहत किये जाने वाले कार्य छात्रावास भवन का निर्माण, प्राचार्य आवास का निर्माण, शिक्षक, आवास का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने हेतु कार्यकारी एजेन्सी को पत्र निर्गत करने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी, लातेहार को दिया गया। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, हेठाटोली (गारू) का लंबित आहरदिवारी निर्माण कार्य में हो रही समस्या के सामाधान हेतु अचलाधिकारी, गारू को पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने सैनेट्री नैपकीन, वैडिंग मशीन का अधिष्ठापन तीनों विद्यालयों में कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, लातेहार को निदेश दिया। तीनों एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में कम्प्युटर, डेस्कटॉप सेंट, प्रिंटर सहित, फोटोकॉपी मशीन, वेट मशीन, सोलर पैनल के अधिष्ठापन एवं पेयजल हेतु आरओ का अधिष्ठापन कराने हेतु संबंधित विद्यालय के प्राचार्य को संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया से संपर्क स्थापित कर ग्राम सभा से उपर्युक्त सभी सामग्रियों की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन हेतु प्रस्ताव पारित कराकर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें