Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDistrict Council President Poonam Devi Conducts Surprise Inspection in Chandwa

बीडीओ ने तीन प्रखंड कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने 9 जनवरी को चंदवा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। बीज वितरण में अनियमितताओं का सामना करते हुए, उन्होंने कृषि पदाधिकारी से जानकारी मांगी, लेकिन स्पष्ट जवाब नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 12 Jan 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on

चंदवा,प्रतिनिधि। जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने प्रखंड कार्यालय चंदवा का औचक निरीक्षण गुरुवार 9 जनवरी को किया था। इस दौरान उन्होंने जनसेवक सह प्रभारी कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय से बीज वितरण के संबंध में जानकारी ली। जिसमें उन्हें स्पष्ट जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बीज वितरण वितरण के लिए न तो एटीएम से समन्वय स्थापित किया गया और न ही बीज वितरण में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया, उसके बाद प्रधान लिपिक विशुनदयाल भगत से कर्मचारियों कि उपस्थिति पंजी की जांच की, जिसमे कर्मचारियों की उपस्थिति अनियमितता पाया गया। इसके पूर्व भी इन्हें उपस्थिति पंजी की नियमित जांच करने तथा कर्मचारियों पर निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया गया था वहीं बीटीएम सविता उरांव और एटीएम जीतेंद्र कुमार सिंह द्वारा बीज वितरण में अनियमितता पाई गई। जिप अध्यक्ष द्वारा जांच वितरण पंजी की जांच किये जाने पर पाया गया की जतरी देवी को 2 केजी चना का बीज दिया गया परन्तु वितरण पंजी में 5 केजी दर्ज पाया गया। इन सभी कर्मियों से 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें