पांच पंचायत में नहीं ले जाया गया कम्बल, ठंड से गरीब बेहाल
बरवाडीह के पांच पंचायत के मुखिया ने अब तक प्रखण्ड कार्यालय से कम्बल का उठाव नही किये हैं। प्रखण्ड कार्यालय से कम्बल ले जाने में देरी करने से उन गरी
बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के पांच पंचायत के मुखिया ने अब तक प्रखण्ड कार्यालय से कम्बल का उठाव नही किये हैं। प्रखण्ड कार्यालय से कम्बल ले जाने में देरी करने से उन गरीब-असहायों के साथ इस कड़ाके की ठंड में अन्याय जैसा लग रहा है,जो हाड़ कंपाने वाली ठंड से ठिठुर रहे हैं। बताया जाता है कि एक तो ऐसे ही गरीब -असहायों के लिए कम्बल सरकार के द्वारा काफी देर से आपूर्ति की गई है,जब कम्बल की आपूर्ति प्रखण्ड कार्यालय में की गई तो उक्त कम्बल को पंचायत में वितरण के लिए ले जाने में जल्दबाजी नही दिखाई जा रही है। इसमे अपेक्षाकृत रुचि नही लेने के कारण ही अब तक पांच पंचायत का कम्बल प्रखण्ड कार्यालय में पड़ा हुआ है। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने बताया कि बरवाडीह,कुचला,छेन्चा,लात और छिपादोहर पंचायत के मुखिया द्वारा कम्बल प्रखण्ड कार्यालय से नही ले गए हैं। उन पंचायत के मुखिया को शीघ्र कम्बल ले जाकर गरीब -असहायों के बीच वितरण करने के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि पड़ रही कड़ाके की ठंड से उन गरीबो को राहत मिल सके। प्रत्येक पंचायत में डेढ़ -डेढ़ सौ कम्बल वितरण के लिए निर्धारित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।