ई-केवाईसी कराने का अंतिम तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित
लातेहार में सभी कार्डधारियों का ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। डीएसओ रश्मि लकड़ा ने बताया कि अब तक 59.32 प्रतिशत ई-केवाईसी किया गया है। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को...
लातेहार संवाददाता। विभागीय स्तर से सभी कार्डधारियो का ई-केवाईसी करने हेतु अंतिम तिथि 28 फरवरी तक निर्धारित किया गया है। डीएसओ रश्मि लकड़ा ने बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के सभी सुयोग्य कार्ड धारियों का जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के ई-पॉश मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी करने हेतु विभागीय स्तर से निर्देश प्राप्त है। लातेहार जिला मे अब तक 59.32 प्रतिशत ही ई-केवाईसी हो सका है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा लातेहार जिला के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि 17 जनवरी से 28 फरवरी तक सभी कार्डधारियो का ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बाया कि सभी राशन कार्ड धारियों का ई-केवाईसी संबंधित राशन दुकान मे ही किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।