किसान अच्छें से टमाटर का खेती कर अपना इनकम करें दोगुना: डीसी
डीसी ने एसएलआरएम कार्यक्रम को लेकर सर्वे कार्य का किया शुभारंभ, डीसी ने बनियों गांव में भी किया सोलर ड्रायर उद्घाटन।

बालूमाथ, प्रतिनिधि। डीसी,लातेहार उत्कर्ष गुप्ता ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर एसएलआरएम कार्यक्रम अंतर्गत सर्वे कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद आंगनबाड़ी सेविका एवं मौजूद सरकारी कर्मियों को कचरे से होने वाले उत्पादन कर अपने आर्थिक स्थिति को ठीक करने संबंधित कई जानकारी दी और आंगनबाड़ी सेविका को सर्वे कार्य करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिसके बाद डीसी ने बनियों गांव पहुंचकर सोलर ड्रायर का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रखंड के किसान डीसी को गर्मजोशी से स्वागत किया। उद्घाटन के अवसर पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बालूमाथ,बारियातू और हेरहंज प्रखंड के किसान टमाटर की अच्छी खेती करते हैं। सोलर ड्रायर का उपयोग कर किसान अपने टमाटर से सोस लिक्विड बनाकर बाजारों में बिक्री कर अपना इनकम दोगुना कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सोलर ड्रायर उद्घाटन का यह पहले फेज चल रहा है । अगर यह किसानों के इनकम के लिए फायदेमंद साबित हुई तो आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को बढ़ाया जाएगा। मौके पर जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, बीडीओ सोमा उरांव,सीओ विजय कुमार सहित प्रखंड सह अंचल के कई कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।