स्कूल बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखायी प्रतिभा
लातेहार के डीएवी पब्लिक स्कूल में सहगामी क्रियाकलाप गतिविधि प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा सात और आठ के छात्रों ने न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड बनाए, जबकि छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग...
लातेहार, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार में सहगामी क्रियाकलाप गतिविधि प्रतियोगिता के तहत अंतर सदनीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार को विद्यालय के कक्षा सात व आठ के छात्रों ने चारों सदन के हाउस बोर्डों को नये वर्ष के स्वागत के लिए हैप्पी न्यू ईयर 2025 लिखित अपनी हाथों से बनाई कक्षा पांच व छह के बच्चों ने नए वर्ष की शुभकामनाओं सहित न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी आर्ट एंड क्राफ्ट को प्रदर्शित किया। एलकेजी से वर्ग चार के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने कई रोल मॉडल चरित्र का प्रदर्शन किया। जिसमें शिक्षक, शिक्षिका, किसान, सब्जी विक्रेता,मूंगफली विक्रेता,फल विक्रेता,डॉक्टर,इंजीनियर, वकील, पुलिस, डाकिया,डांसर, खिलौने वाला आदि वेश भूषा में बच्चे विद्यालय आये। सभी बच्चे काफी उत्साहित थे। स्कूल के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने कहा कि बच्चों को इस तरह के मौके प्रदान करने से उनके अंदर की छिपी प्रतिभा बाहर आती है। विद्यालय में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। डीएवी विद्यालय साप्ताहिक सीसीए प्रतियोगिता आयोजित करके बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।