Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDangerous Hanging Power Line in Chamradiha Village Raises Safety Concerns
चमरडीहा में नीचे झूल रहा बिजली तार
बरवाडीह के चमरडीहा गांव में नीचे झूलती बिजली की तार से बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन गुजरने के दौरान तार से टकराने का खतरा रहता है। जर्जर तार के टूटने का भी डर है, लेकिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 30 March 2025 02:10 AM

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के चमरडीहा गांव में नीचे बिजली प्रवाहित तार झूल रहा है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नितिन ,विनोद आदि ग्रामीणों ने बताया कि वाहन गुजरने के दौरान उस तार में उसे सटने का खतरा हमेशा बना रहता है। तार जर्जर भी है। उसे टूट कर गिरने का भी भय बना हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया ,लेकिन अब तक परिणाम शून्य ही रहा है। केबल बिजली तार लगाने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।