रोड क्रॉस करते बिजली के नंगे तारों से खतरे की आशंका
बेतला क्षेत्र में केचकी-बेतला-बरवाडीह मार्ग पर नंगे बिजली के तारों से हादसे की आशंका बढ़ गई है। कई स्थानों पर 33 और 11 हजार वोल्ट के तारों में सुरक्षा जाली नहीं लगाई गई है, जिससे यात्रियों और वाहनों...
बेतला,प्रतिनिधि। क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरते बिजली के नंगे तारों से कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। मालूम हो कि केचकी-बेतला-बरवाडीह मार्ग पर कई जगहों में रोड क्रॉस करते 33 और 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के नंगे तारों में विभागीय लापरवाही से अबतक जाली नहीं लगाया गया है। इससे मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों-यात्रियों और विभिन्न वाहनों के कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल संभावना बन गई है। इसबारे में विद्युतकर्मी असलम अंसारी,चंदन कुमार, निरुपम बनर्जी ने सही वस्तु-स्थिति से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिए जाने की बात बताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।