छिपादोहर में सीआरपीएफ जवान को लगी गोली
लातेहार जिले के छिपादोहर थानाक्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ जवान संतोष यादव को गोली लग गई। उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया...
छिपादोहर, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लातेहार जिले के छिपादोहर थानाक्षेत्र के लाभर पिकेट में तैनात सीआरपीएफ जवान सन्तोष यादव को बुधवार तड़के गोली गई। गोली लगने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया। जहां शुरुवाती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया । जिसके बाद जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया। घटना के संबंध में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह अनुसार बुधवार के अहले सुबह पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई। पिकेट में तैनात जवानों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल चाल जाना।जख्मी जवान संतोष कुमार यादव मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।
एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान हुआ घायल: डीआईजी
पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी। एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।