लांस नायक एस कुजूर का शहादत दिवस मनाया गया
लातेहार के विश्रामपुर गांव में महुआडांड प्रखंड के राजकीय अजजा आवासीय विद्यालय में शहीद लांस नायक एस कुजूर का शहादत दिवस मनाया गया। सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट की उपस्थिति में उनकी पत्नी को...
लातेहार, प्रतिनिधि। महुआडांड प्रखंड के विश्रामपुर गांव के राजकीय अजजा आवासीय विद्यालय मे सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के तत्वावधान में शहीद लांस नायक एस कुजूर का शहादत दिवस मनाया गया। सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर के निर्देश पर आयोजित शहादत समारोह मे निरीक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय द्वारा शहीद की पत्नी ज्योतिमनी कुजूर को अगंवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि 15 नवंबर 1991 मे पंजाब एरिया डोमिनेशन पेट्रोल पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा आईडी विस्फोट कर फायरिंग शुरू कर दिया गया। जिस पर पेट्रोल पार्टी ने तुरंत पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस आईडी विस्फोट मे हवलदार मुरलीधर मंडल, लांस नायक एस कुजूर व सिपाही सुभाष सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने कहा कि घायल होने के बाद भी सभी आतंकवादियों से मुकाबला करते रहे जिसका परिणाम यह हुआ कि आतंकवादी अपना स्थान छोड़ कर भाग गये। अंतत: अपने कर्तव्य का पालन करते हुए लांस नायक एस कुजूर देश सेवा मे अपने प्राण अर्पित कर दिये। उन्होंने कहा कि उन्ही की शहादत पर हर साल यह आयोजन कर उनके परिजनो से मिल कर उन्हे सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर मे स्थापित शहीद लांस नायक एस कुजूर की प्रतिमा पर सभी ने माल्यापर्ण कर उन्हे नमन किया। मौके पर मुखिया कोमल राय समेत काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।