अवैध तरीके से कोयला खनन वाले स्थानों को डोजरिंग कर किया गया बंद
लातेहार में खनन विभाग ने चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी में अवैध कोयला सुरंगों के खिलाफ अभियान चलाया। डोजरिंग के माध्यम से दर्जनों सुरंगें बंद की गईं और सुरंगों तक जाने वाले रास्ते भी अवरुद्ध कर दिए गए।...
लातेहार,प्रतिनिधि। जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी के निर्देश पर मंगलवार को चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर दर्जनों अवैध कोयला सुरंगों को डोजरिंग कर बंद कर दिया। साथ ही अवैध सुरंग तक जाने वाले रास्तों को भी काट कर अवरूद्ध कर दिया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए खनन विभाग के इंस्पेक्टर पदम लोचन ओद्दार ने कहा कि डोजरिंग के माध्यम से अवैध कोयला सुरंगों को ध्वस्त कर दिया गया है ताकि किसी भी हालत में अवैध उत्खनन ना हो सके। श्री ओद्दार ने आगे कहा कि क्षेत्र में किसी भी हालत में अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनन वाले 11 स्थानों को डोजरिंग कर अवरूद्ध कर दिया गया है। अवैध खनन वाले स्थानों पर हमेशा गैस का खतरा बना रहता है, चाल धंसने का खतरा बना रहता है ,साथ ही इन स्थानों पर हमेशा पानी का भी खतरा बना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।