Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCow Killed by Unknown Vehicle in Balumath Locals Block Road for Compensation

हार्इवा के धक्के से गाय की मौत,विरोध में दो घंटे सड़क जाम

बालूमाथ में सोमवार सुबह एक अज्ञात हाईवा की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गई। गाय सड़क पार कर रही थी, तभी यह घटना हुई। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बालूमाथ-पांकी सड़क को जाम कर दिया। बाद में,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 29 April 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
हार्इवा के धक्के से गाय की मौत,विरोध में दो घंटे सड़क जाम

बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ-पांकी मुख्य सड़क के झाबर भगत मोड़ के पास सोमवार की सुबह अज्ञात हाईवा के धक्के से एक गाय की मौत हो गई। घटना के संबंध में झाबर ढेबू निवासी पीड़ित भुनेश्वर यादव ने बताया कि मेरा जानवर चारा खाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घटना के विरोध में और मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ-पांकी सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही तुबेद कोल माइंस प्रबंधक के कर्मी जामस्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की। वहीं, पीड़ित परिवार को नगद सहायता राशि एवं सड़क पर जगह-जगह स्पीड नियंत्रण बोर्ड लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दो घंटे बाद जाम को हटा लिया। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें