Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCorruption in MGNREGA Schemes Sparks Protests in Latehar

मनरेगा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लाभुकों ने खोला मोर्चा

लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ लाभुकों ने मोर्चा खोला है। उन्होंने बीपीओ और अन्य कर्मियों पर वसूली के आरोप लगाए हैं। लाभुकों ने चेतावनी दी है कि जब तक भ्रष्टाचार नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 21 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लाभुकों ने खोला मोर्चा

लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर लाभुकों ने रविवार को मोर्चा खोल दिया है। शहर के माको डाक बंगला में बैठक कर लाभुकों ने चेतावनी दी कि जब तक भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा, तब तक वे कोई काम नहीं करेंगे। बैठक में राजेश कुमार यादव,लालमोहन साव, गुड्डू अंसारी, विकास यादव, उदय राम, राजेश यादव, शारु अंसारी समेत दो दर्जन से अधिक लाभुकों ने आरोप लगाया है कि बीपीओ समेत प्रखंड के अन्य कर्मी के द्वारा योजनाओं में वसूली कर रहे हैं। लाभुकों ने बताया कि योजना एंट्री के नाम पर बीपीओ द्वारा 2000 रुपए, मास्टर रोल में नाम जोड़ने पर दो प्रतिशत और सेकंड जिओ छोड़ने के नाम पर 1000 रुपए लिए जा रहे हैं। पैसा नहीं देने पर मास्टर रोल पर साइन नहीं किया जाता। इसके अलावे जेई के द्वारा ईएमबी के नाम पर पांच प्रतिशत अलग से वसूली किया जाता है। जिस कारण मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। लाभुकों का कहना है कि लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। लाभुकों का कहना है कि बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता। अधिक वसूली के कारण मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। लाभुकों ने आरोप लगाया कि बीपीओ द्वारा लाभुकों को बेवजह परेशान किया जाता है। बैठक के बाद सभी लाभुकों ने जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव को आवेदन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। विनोद उरांव ने कहा कि लाभुकों का आवेदन मिला है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है। इसकी जानकारी बीडीओ को दी गई, लेकिन वे भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीओ, बीपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत से लाभुकों से जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में डीसी से मिलकर बीपीओ समेत अन्य कर्मियों को हटाने की मांग करेंगे। अगर कर्मियों को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर शमशाद आलम, एमडी सरफराज, लालमोहन साव, कमाल अंसारी, बी यादव, इमरान अंसारी, दिनेश यादव, राहुल यादव, राजेंद्र प्रसाद,आनन्द भुईयां समेत दर्जनों लाभुक मौजूद थे। इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि ऐसा कुछ मामला मेरे पास नहीं आया है आने के बाद जांच की जाएगी। वही बीपीओ ने कहा कि सारा आरोप गलत है। लाभुक चाहते हैं कि बिना काम किए पैसे की निकासी कर ले ,जो नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें