सालों बाद छिपादोहर बायपास सड़क में काम हुआ शुरू
छिपादोहर बायपास सड़क का निर्माण एक साल बाद फिर से शुरू हुआ है। फॉरेस्ट एनओसी मिलने से काम में बाधा दूर हुई। सड़क की कुल लंबाई 20 किलोमीटर है। बरवाडीह से छिपादोहर तक पीएमजीएसवाई के तहत काम किया जा रहा...

छिपादोहर प्रतिनिधि। छिपादोहर बायपास सड़क में एक साल बाद संवेदक द्वारा काम शुरू कर दिया गया। सड़क में काम लगने से लोगों ने राहत की सांस ली है। सड़क निर्माण में फॉरेस्ट की बाधा दूर हो गई। विभाग ने इसके लिए एक माह पहले ही एनओसी जारी कर दी है। एनओसी जारी होते ही सड़क निर्माण की बाधा दूर हो गई। सड़क निर्माण के लिए संवेदक ने अब काम शुरू कर दिया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। पीएमजीएसवाई के तहत बरवाडीह से छिपादोहर और बायपास सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । सड़क की कुल लंबाई 20 किलोमीटर है। गौरतलब हो कि बायपास सड़क पूरी जर्जर हो गई है,जिसपर चलना लोगों के लिए काफी खतरनाक हो गया था। ज्ञात हो कि फॉरेस्ट एनओसी नहीं मिलने के कारण सालों से इस सड़क का निर्माण अधर में लटका हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।