मनरेगा योजना में मचा घमासान , बीपीओ और जिप सदस्य आमने सामने बीपीओ
लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजना को लेकर बीपीओ रतन कुमारी और जिप सदस्य विनोद उरांव के बीच विवाद हो गया है। लाभुकों ने आरोप लगाया है कि बीपीओ और अन्य अधिकारियों ने योजना के तहत पैसे लिए। रतन कुमारी ने...

लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार प्रखंड में मनरेगा योजना को लेकर घमासान मचा हुआ है। यहां पर मनरेगा योजना को लेकर बीपीओ रतन कुमारी और जिप सदस्य विनोद उरांव आमने-सामने आ गए हैं। उक्त दोनों मीडिया के समक्ष आरोप प्रत्यारोप खुलकर लग रहे हैं। विदित हो कि रविवार को प्रखंड के मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर लाभुकों ने मोर्चा खोल दिया था। लाभुकों ने जिला परिषद सदस्य को आवेदन देकर बीपीओ रतन कुमारी, सहायक अभियंता विवेक जायसवाल,कनीय अभियंता निर्मल मोदी ,संदीप कुमार और संजय कुमार पर योजना एंट्री के नाम पर दो हजार और मास्टर रोल में नाम छोड़ने पर 2% और सेकंड जिओ टैग छोड़ने पर एक हजार रुपए लेने का आरोप लगाया था। इधर इस मामले के बाद मनरेगा बीपीओ रतन कुमारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जिप सदस्य विनोद उरांव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लगातार बीपीओ,जेई, ऐई पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जो बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि मेरे पदभार ग्रहण करने के बाद मनरेगा योजना की एक भी एंट्री नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि हर योजना में जिप सदस्य कमीशन की डिमांड करते हैं, जिसे किसी भी हालत में पूर्ण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कमीशन नहीं देने के एवज में जिप सदस्य हम सभी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व बीपीओ केतन गुप्ता पर भी तरह-तरह के आरोप लगाकर उनका ट्रांसफर करने में वे सफल रहे। अब कमीशन नहीं मिलने पर जिप सदस्य डीसी तक पहुंच कर ज्ञापन सौंप रहे हैं। इधर जिप सदस्य विनोद उरांव ने इस संबंध में कहा कि मनरेगा योजना में कमीशन को लेकर अभी तक बीपीओ से मेरी कोई बात नहीं हुई है। ना ही मैं उनसे कभी मिला हूं। बीते दिन लाभुकों के द्वारा आवेदन दिया गया था। उसी के आधार पर मैंने सारे मामला को डीसी से अवगत करवाया था। बहरहाल , बीपीओ और जिला परिषद सदस्य के बीच आरोप प्रत्यारोप का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।