Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCO Manoj Kumar Takes Action on School Boundary Construction After Hindustan News Report

सीओ ने अपनी मौजूदगी में स्कूल-भूमि का कराया सीमांकन

बेतला में केचकी मिडिल स्कूल की भूमि का सीमांकन किया गया। सीओ मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ भूमि सीमांकन कराया और निर्माण को लेकर संवेदक को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पूर्वजों की रैयती होने का दावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 19 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
सीओ ने अपनी मौजूदगी में स्कूल-भूमि का कराया सीमांकन

बेतला प्रतिनिधि । हिन्दुस्तान अखबार में बुधवार को सीमांकन नहीं होने से अटका चहारदीवारी निर्माण शीर्षक से प्रमुखता से छपी खबर को बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने गंभीरता से लिया है। खबर छपने के बाद उन्होंने तत्परता दिखाते पुलिस बल के साथ बुधवार को केचकी मिडिल जाकर खुद अपनी मौजूदगी में स्कूल-भूमि का सीमांकन कराया और वहां मौजूद संवेदक दीपू तिवारी को यथाशीघ्र चहारदीवारी निर्माण कराने का निर्देश दिया। मौके पर सीओ मनोज कुमार ने कहा कि केचकी मिडिल स्कूल की भूमि आरएस खाता सं- 145, प्लॉट सं - 503 और 504 में रकबा क्रमशः 04 एवं 34 कुल 0.38 एकड़ भूमि ऑनलाइन दर्ज है। ऐसे में उक्त भूमि को रैयती बताकर ग्रामीणों द्वारा चहारदीवारी-निर्माण का विरोध किया जाना किसी भी दृष्टि से तर्कसंगत या न्यायसंगत नहीं है।वहीं सीओ ने मौजूद ग्रामीणों से स्कूल की चहारदीवारी निर्माण में विरोध करने की जगह सहयोग करने की अपील की। सीमांकन कार्य को संपन्न करने में हल्का एक सरईडीह के राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक फेबियानुस टोप्पो,उजरत अमीन झमन सिंह और बरवाडीह पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।मालूम हो कि उस गांव के बजरंगी सिंह वगैरह उक्त भूमि को अपने पूर्वज स्व साहेब सिंह की रैयती होने की दावेदारी करते चहारदीवारी निर्माण का विरोध जता रहे थे।मौके पर स्कूल के हेडमास्टर मनोज कुमार तिवारी,ग्रामीण मदनमोहन सिंह,किशुन सिंह, बिनोद सिंह आदि मौजूद थे। इधर जनहित के सरोकार की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए स्कूल परिवार के हरेराम सिंह, बाल कृष्ण सिंह, ब्रजेश सिंह,रामजन्म सिंह आदि ने हिन्दुस्तान अखबार की मुक्त कंठ से सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें