91.83 प्रतिशत अंक के साथ अनवेशा सिंह बनी स्कूल टॉपर
लातेहार के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालक उच्च विद्यालय में इस बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 77 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 76 उत्तीर्ण हुए, जबकि 98.70% का ओवरऑल पास प्रतिशत रहा। अनवेशा सिंह ने...

लातेहार प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालक उच्च विद्यालय से इस बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 77 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से सभी 76 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। जबकि एक परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुआ हैं। जबकि विद्यालय का ओवर ऑल प्रतिशत 98.70 प्रतिशत हैं। इस आशय की जानकारी प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी। उन्होने बताया कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में अनवेशा सिंह ने (91.83) प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी हैं। वहीं 89.33 प्रतिशत अंक लाकर श्वेतब रानी ने दूसरा, 88.50 प्रतिशत अंक लाकर अनुषका सिंह ने तीसरा, 85.33 प्रतिशत अंक लाकर कुमार कंचन ने चौथा और 84 प्रतिशत अंक लाकर नितिश कुमार दूबे ने पांचवा स्थान हासिल किया है।
जबकि 82 प्रतिशत अंक लाकर अनामिका कुमारी ने छठा, 77.67 प्रतिशत अंक लाकर अनाया सिंह ने सातवां , 76.50 प्रतिशत अंक लाकर आयसी कुमारी ने आंठवा ,73.83 प्रतिशत अंक लाकर सुभानगी राज ने नौंवा और 72 प्रतिशत अंक लाकर गोपाल कुमार सिंह ने दसवां स्थान हासिल किया है। प्राचार्य श्री भारती ने इस सफलता को विद्यालय के शिक्षक व छात्रों की मेहनत का परिणाम बताया है। उन्होने विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि सामूहिक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है। उन्होने सभी सफल छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।