Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCM Hemant Soren Extends Deadline for Linking Aadhaar to Bank Accounts

आधार लिंक कराने की तिथि बढ़ाए जाने की सराहना

बेतला में, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैंक खातों में आधार लिंक कराने की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। क्षेत्र के समाजसेवियों ने इस निर्णय की सराहना की है, क्योंकि तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 16 Feb 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
आधार लिंक कराने की तिथि बढ़ाए जाने की सराहना

बेतला, प्रतिनिधि। बैंक खाते में आधार लिंक कराने की तिथि आगामी 31 मार्च तक विस्तारित किए संबंधी सीएम हेमंत सोरेन के निर्णय की क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने सराहना की है।इसबारे में क्षेत्र के समाजसेवी विजय सिंह,फौजदार सिंह,शत्रुघ्न प्रसाद, मोहिउद्दीन अंसारी आदि ने कहा कि बैंक में तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से अधिकांश लोगों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया था। ऐसे में मईंयां सम्मान योजना के कई लाभुक महिलाओं को योजना का लाभ पाने से वंचित होने की संभावना थी। पर अब आधार लिंक कराने की विस्तारित कर दिए जाने से उन्हें योजना का लाभ लेने में काफी सहूलियत होगी। मालूम हो कि राज्य सरकार ने लाभुकों के खाते में आधार लिंक कराने की तिथि 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर अंतिम मार्च 2025 ई कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें