प्रमुख छठ घाटों की हुई साफ-सफाई
लातेहार में हिन्दुस्तान अखबार द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई की कमी की खबर प्रकाशित होने के बाद, कई घाटों पर साफ-सफाई अभियान शुरू किया गया। श्री सूर्यनारायण पूजा समिति ने औरंगा नदी घाट को स्वच्छ बनाने का...

लातेहार, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार ने एक अप्रैल के अंक में छठ घाटों की नहीं हुई साफ सफाई की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। परंतु खबर प्राकशित होने के बाद मंगलवार की सुबह कई छट घाटों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। सोमवार की देर संध्या भी अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय के श्री सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्य नगरी लातेहार के सदस्यों ने चैती छठ पूजा की तैयारी को लेकर औरंगा नदी छठ घाट की सफाई अभियान चलाया गया। समिति के सदस्यों ने पूरे घाट को साफ-सुथरा कर श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित बनाने का कार्य किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि छठ महापर्व सूर्य उपासना का पर्व है,जिसमें स्वच्छता और पवित्रता का विशेष महत्व होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए समिति के सदस्यों ने घाट की सफाई की और श्रद्धालुओं से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने समिति के इस प्रयास की सराहना की और बढ़-चढ़कर सहयोग देने का संकल्प लिया. समिति के सदस्यों ने छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए सभी से सहयोग की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।