चंदवा सरकारी अस्पताल में बच्चों को दी जाने वाली जीवन रक्षक टीके का अभाव
जीवन रक्षक टीके का अभाव पर्याप्त मात्रा में ऊपर से ही टीको का नहीं हो रही है-डॉ नीलिमा चंदवा।सरकारी अस्पताल में बच्चों को दी जाने वाली जीवन रक्षक ट
चंदवा।सरकारी अस्पताल में बच्चों को दी जाने वाली जीवन रक्षक टीका का अपूर्ति नियमित रूप से नहीं होने के करना नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।शुक्रवार को टीकाकरण के लिए प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज गांव से दर्ज़नों महिलाएँ बच्चों के टीकाकरण के सरकारी अस्पताल पहुंचे किंतु अस्पताल में टीकाकरण के अभाव के कारण बगैर टीकाकरण करवाए निराश होकर लौटे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी ने बताया कि गुरुवार को यूनिसेफ के हेड भी अस्पताल पहुचें थे हमने उनको भी बताया कि पिछले जून माह से ही अस्पताल में बच्चों को दी जानेवाली टीका का नियमित रूप से अपूर्ति नहीं हो रही जिसके चलते टीकाकरण में कठिनाईयां हो रही है। सीएचसी चंदवा के अंतर्गत पंद्रह आयुष्मान आरोग्य मंदिर और एक उप स्वास्थ्य बेलंगा है। प्रखंड के अंगनबाड़ी केंद्रों में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से टीका आपूर्ति किया जाता है वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी टीका का अपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।वही सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ टिकों का आपूर्ति ऊपर से ही समय पर नहीं हो पाता है जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीको का आपूर्ति करने में समस्या उत्पन्न हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।