Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsChandwa Police Arrests Shahrukh Khan in Minor s Suspicious Death Case

नाबालिग लड़की की दुष्कर्म व हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार, जेल

चंदवा पुलिस ने नाबालिग किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में शाहरुख खान को गिरफ्तार किया। किशोरी का शव 18 अगस्त को बरामदे में फांसी के फंदे से लटका मिला था। मृतका की माँ ने आरोपी पर दुष्कर्म और हत्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 1 Oct 2024 01:55 AM
share Share
Follow Us on

चंदवा प्रतिनिधि। लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देशानुसार विशेष छापामारी अभियान चलाकर चंदवा पुलिस ने चंदवा थाना कांड संख्या 132/24 (नाबालिग किशोरी की संदेहास्पद मौत मामले के आरोपी शाहरुख खान, (पिता अनवर खान धाधु बालूमाथ) को गिरफ्तार कर सोमवार को अग्रतर कार्रवाई के बाद मंडल कारा लातेहार भेज दिया गया। विदित हो कि बीते 18 अगस्त की रात्रि थाना क्षेत्र के चकला मोड़ के समीप नाबालिग किशोरी का उसके घर के बरामदे में संदेहास्पद स्थिति में फांसी के फंदे से लटका मिला था। घटना के लगभग 4 दिन बाद मृतका की माँ ने लातेहार एसपी को आवेदन देकर आरोपी शाहरुख खान पर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म व हत्या करने का आरोप को लेकर आवेदन दिया की व बीते दिनों लातेहार में आई अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा को भी पूरे मामले से अवगत कराई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद डॉ. आशा लकड़ा ने तत्काल आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने को निर्देशित किया था। छापेमारी अभियान में पुअनि रविन्द्र सिंह व दल बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें