सर्वर बाधित होने से पीडीएस दुकान में ई-केवाइसी का काम बाधित
चंदवा में जन वितरण प्रणाली की दुकान पर ई-पॉश मशीन द्वारा ई-केवाइसी की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। सर्वर डाउन होने के कारण उपभोक्ताओं और डीलरों को राशन वितरण और ई-केवाइसी में...
चंदवा,प्रतिनिधि। प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से कार्डधारकों का ई-पॉश मशीन के माध्यम से ई-केवाइसी किया जा रहा है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक ही है। वहीं जविप्र दुकानदारों को लाभुकों को दिसंबर माह का राशन भी वितरण करना है। ई-केवाइसी व राशन वितरण दोनों प्रकिया एक साथ करने के कारण ई-पॉश मशीन का सर्वर तथा नेटवर्क का रहना जरूरी है, परंतु सर्वर डाउन तथा नेटवर्क नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं एवं डीलरों को काफी परेशानी हो रही है। लाभुक अपने घरेलू काम छोड़कर दिन भर ई- केवाईसी या राशन लेने के लिए डीलर के पास बैठ कर समय बीता रहे हैं। सर्वर डाउन रहने के कारण न समय पर राशन वितरण किया जा रहा है, न ही ई-केवाइसी हो रहा है। उपभोक्ताओं एवं डीलरों के बीच कभी- कभी तीखी नोकझोंक की नौबत आ जाती है। वहीं एक ओर जहां डीलर मशीन खोल कर सर्वर चलने का इंतजार करता है तो दूसरी ओर उपभोक्ता भी सर्वर आने के लिए मशीन के बगल बैठ इंतजार कर रहे है। इससे डीलर व लाभुक दोनों परेशान हैं, तो दूसरी ओर सरकार द्वारा समय पर काम करने का दवाव बना रहता है। इस संबंध में चंदवा प्रखंड डीलर संघ अध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि जिस गति से सर्वर डाउन चल रहा है। राशन वितरण या ई-केवाईसी करना मुश्किल हो रहा है। स्थिति ऐसा ही रहा तो समय पर न राशन वितरण होगा और न ई-केवाईसी हो पाएगा। कहा कि 5 जी के जमाने में सरकार डीलरों को 2 जी मशीन देकर परेशान खड़ा कर दिया गया है। उंन्होने इन सब परेशानियों को देखते हुए सरकार व विभाग से ई केवाईसी करने की समय सीमा को छह माह तक बढ़ाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।