Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCentral School Organizes Camp for Aadhaar Card Corrections in Latehar

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में लगेगा आधार सुधार शिविर 

लातेहार के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 19 और 22 फरवरी को आधार कार्ड में जन्म तिथि और अन्य सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कई छात्रों के आधार कार्ड और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 18 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में लगेगा आधार सुधार शिविर 

लातेहार प्रतिनिधि। शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय के बच्‍चों के आधार कार्ड में जन्‍म तिथि और अन्‍य सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर 19 और 22 फरवरी को विद्यालय परिसर में लगायी जायेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र व छात्राओं का अपार कार्ड बनाया जा रहा है। लेकिन कई छात्रों का आधार कार्ड और विद्यालय के नामांकन पंजी में जन्‍म तिथि का मिलान नहीं होने के कारण उनका अपार कार्ड नहीं बन पा रहा है। आधार कार्ड में जन्‍म तिथि के अलावा अन्‍य दूसरी गलतियों को सुधार करने के लिए यह शिविर विद्यालय के छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है। उन्‍होने ऐसे छात्रों के अभिभावक जिनके बच्‍चों का आधार कार्ड और विद्यालय के नामांकन पंजी में जन्‍म तिथि में अंतर है, शिविर में अपने बच्‍चों का जन्‍म तिथि सुधारवा लेने की अपील की है, ताकि उनका अपार कार्ड बनाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें