Celebration of Sarhul Festival in Latehar A Traditional Gathering for Nature जल, जंगल और जमीन से जुड़ा है सरहुल का पर्व : उपायुक्त , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCelebration of Sarhul Festival in Latehar A Traditional Gathering for Nature

जल, जंगल और जमीन से जुड़ा है सरहुल का पर्व : उपायुक्त

लातेहार जिले में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम वासाओड़ा में हुआ, जहाँ 70 से अधिक अखरा समितियों ने शोभायात्रा में भाग लिया। पारंपरिक वेशभूषा में लोग थिरकते रहे। उपायुक्त ने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 2 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
जल, जंगल और जमीन से जुड़ा है सरहुल का पर्व : उपायुक्त

लातेहार, हिटी। जिले भर में प्रकृति का पर्व सरहुल पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम वासाओड़ा में हुआ। शोभायात्रा में 70 से अधिक अखरा समितियां शामिल हुईं। पारंपरिक वेशभूषा में युवक-युवतियां, महिलाएं और बच्चे ढोल-नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आए। शोभायात्रा वासाओड़ा से शुरू होकर मेन रोड, थाना चौक, बाजारटांड़ होते हुए उरदा टांड रेहड़ा पहुंची और फिर वहीं से वापस वासाओड़ा लौटी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, एसपी कुमार गौरव, पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, डीआरडीए डायरेक्टर प्रभात रंजन चौधरी, एसडीएम अजय कुमार रजक, एसडीपीओ अरविंद कुमार, एनआईपी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह, सीओ अरविंद टोप्पों शामिल हुए। अतिथियों को पगड़ी पहनाकर और महिलाओं को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। मांदर की थाप पर अतिथियों ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। खुद उपायुक्त, एसपी और पूर्व शिक्षा मंत्री ने मांदर बजाया और ग्रामीणों के साथ थिरके। उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरहुल जल, जंगल और जमीन से जुड़ा पर्व है। पूर्वजों ने इसे वर्षों से मनाया है, हमें इसे बचाकर रखना है। एसपी कुमार गौरव ने कहा कि प्रकृति से जुड़कर रहना जरूरी है। छेड़छाड़ से वर्षा कम हो रही है। पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि सरहुल प्रकृति को संरक्षित करने का प्रतीक है। कार्यक्रम का मंच संचालन रंथु उरांव ने किया। स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष पहलू उरांव ने दिया। मौके पर जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, आशा देवी, पड़हा समिति अध्यक्ष पहलू उरांव, पहड़ा राजा सुकू उरांव, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, अमित यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। शहर के कई जगहों पर स्टॉल लगाए गए थे। पानी, बिस्कुट आदि बांटे गए। शोभायात्रा के दौरान काफी भीड़भाड़ देखी गई। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कि गई थी। थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े खुद मुस्तैद दिखे। उधर महुआडांड़ मे सरना समिति महुआडांड़ के बैनर तले स्थानीय फुलवार बगीचा से शोभायात्रा निकाली गई । जो बिरसा मुंडा चौक रामपुर चौक डीपाटोली पकरीमुहल्ला मुख्य बाजार शास्त्री चौक होते हुए वापस फुलवार बगीचा जहा पर जुलूस सभा में तब्दील हो गई वही सरना आदिवासी विकास एकता मंच द्वारा भी शोभायात्रा मे हजारो की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा पहने पारंपरिक हथियार एवं ढोल नगाड़ो के साथ आदिवासी नृत्य करते हुए जुलूस मे शामिल हुए कार्यकम में भाग लिए सभी नृत्य मंडली को पुरूस्कार दिया गया। इससे पूर्व स्थानीय सरना भवन मे प्रातः 9 बजे बैगा पूजा पाहन दीक्षा समारोह,10 बजे महादेव सरना मे बैगा पाहन के द्वारा पूजा अर्चना एवं 11 बजे वन विभाग स्थित सरना स्थल में सामुहिक पूजा अर्चना की गई। मौके पर मंगलदेव, विजय नागेशिया,विनोद उरांव, प्रदीप उरांव, सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। इधर मनिका प्रखंड के उच्च विद्यालय मैदान में प्रकृति का त्योहार सरहुल में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। सरना समिति के अध्यक्ष सह पाहन नागेंद्र उरांव ने विधि विधान से सरना स्थल पर पूजा अर्चना किया। मौके पर मंच पर उपस्थित सभी गण मान्य लोगों को श्री उरांव ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मौके पर सुरेंद्र पासवान ने कहा कि यह पर्व हमें प्रेम व आपसी भाईचारे का संदेश देता है और क्षेत्र में सुख - शांति समृद्धि और अच्छी बारिश की कामना की । मौके पर जान्हो पंचायत के मुखिया बहादुर उराव,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव ,विश्वनाथ पासवान, सुरेंद्र पासवान, सुरेंद्र भारती, बलवंत सिंह, गायत्री देवी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

आपसी भाईचारा का संदेश देता है सरहुल पूजा : जीप उपाध्यक्ष

बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड के दिवाकर नगर के सरना भवन परिसर में गुरुवार को प्रकृति पर्व सरहुल पुजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक प्रकाश राम,जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी,डीएसपीविनोद रवानी,पुलिस निरीक्षक प्रमानंद बिरूवा,थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष ईश्वर उरांव,सीओ विजय कुमार कुजूर,बीडीओ सोमा उरांव शामिल हुए। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा को बढ़ावा देती है। प्राकृतिक की रक्षा करने का सीख देती है। डीएसपी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाना चाहिए। पूजा का प्रारंभ सर्वप्रथम सरना स्थल पर धर्मअगुआ सह पड़हा राजा प्रभु दयाल उरांव व धनराज पाहन ने संयुक्त रूप से प्रकृति की पारंपारिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरा सरना भवन परिसर में प्रखंड के विभिन्न खोड़हा दल के आदिवासी रितीरिवाज के अनुसार मांदर नगाड़ा ढोल के थाप पर नृत्य करते पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। इसके ठीक बाद सरना भवन परिसर से शोभायात्रा निकाला गया । मौके प झामुमो जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव,20 सुत्री प्रखंड अध्यक्ष नागदेव उरांव, प्रखंड प्रमुख ममता देवी,कोमर बालूमाथ निवासी प्रवीण सिंह,प्रदीप गंझू,रिना उरांईन, प्रेम प्रसाद गुप्ता, मो इमरान मौजूद रहे।

बजरंग दल ने चना एव गुड़ की व्यवस्था की

सरहुल महोत्सव मे भाग लेने आए ग्रामीणों के बीच बजरंग दल की महुआडांड इकाई के द्वारा शास्त्री चौक में चना गुड़ और पानी की व्यवस्था की गई थी।इस मौके महुआडांड़,बजरंग दल जिला संयोजक सूरज साहू, प्रखंड संयोजक एव बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे। सरहुल पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। महुआडांड़ प्रखंड में सरहुल पर्व को लेकर एसडीओ बिपिन कुमार, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार सहित सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल और महिला पुलिस चौक चौराहे पर तैनात थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।