Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsCattle Theft in Chandwa Two Bulls and a Cow Stolen from Farmer s Home

मवेशी चोर सक्रिय, तीन मवेशी की चोरी

चंदवा के हेसला बांझीटोला निवासी संतोष गंझु के घर से अज्ञात चोरों ने दो बैल और एक गाय चुरा ली। संतोष ने बताया कि वह रोज़ की तरह मवेशियों को बांधकर सो गए थे, लेकिन सुबह मवेशी गायब मिले। उन्होंने खोजबीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 13 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
मवेशी चोर सक्रिय, तीन मवेशी की चोरी

चंदवा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लाधूप पंचायत अंतर्गत हेसला बांझीटोला निवासी संतोष गंझु, पिता कुंवर गंझु के घर से बुधवार की देर रात अज्ञात मवेशी चोरों ने घर में बंधे दो बैल व एक गाय की चोरी कर ली। इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी अपने मवेशियों को बांध कर सोने के लिए चले गए। गुरुवार की तड़के करीब पांच बजे वह अपने मवेशियों को खोलने गये तो तीनो मवेशी वहां नहीं थे। उन्होंने अपने स्तर पर उनकी तलाश की, परंतु मवेशियों का कहीं भी पता नहीं लग पाया। भुक्तभोगी किसान ने बताया कि उसका भारी नुकसान हुआ है। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में चंदवा थाना में कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें