Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBody Found Near Railway Track Suspected Fall Accident in Chandwa

अरेलवे ट्रैक के किनारे से युवक का शव बरामद

अटोरी चेटर रेल लाइन के किनारे कठपुलिया के समीप शनिवार को पोल सं० 188/20 के पास एक व्यक्ति का शव चंदवा पुलिस ने बरामद किया है। शव देखकर ऐसा प्रतित को र

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 9 Nov 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

चंदवा, प्रतिनिधि। टोरी चेटर रेल लाइन के किनारे कठपुलिया के समीप शनिवार को पोल सं० 188/20 के पास एक व्यक्ति का शव चंदवा पुलिस ने बरामद किया है। शव देखकर ऐसा प्रतित को रहा है कि कंक्रीट के स्लीपर पर गिरने से उसे गंभीर चोट लगी है, जिससे उसकी मौत की आशंका जताई गई हैं। युवक कि शिनाख्त गौतम डोम, पिता - मिसरिया डोम, सुभाषनगर, बेरमो के रुप में की गई। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले एक साल से सुनिल गिरी के दामोदर स्थित ढाबा में बीच बीच में काम करता था। यह पिछले एक साल से घुम घुमकर होटल या किसी के यहां काम मिलने पर काम कर अपना जीविकोपार्जन करता था। ये बराबर नशे का सेवन किया करता था। जिसकी आज रेलवे ट्रैक के पास रखे कंक्रीट के स्लीपर पर गिरने के कारण मृत्यु होना बताया गया। इस संबंध में चन्दवा थाना यू०डी० कांड सं० 30/2024 अंकित किया गया है। इस संबंध में जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें