बर्ड फ्लू की आशंका पर 27 मुर्गा का लिया सैम्पल
बरवाडीह प्रखण्ड में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते 27 मुर्गों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया है। यह सैम्पल कोलकाता भेजा जाएगा। पशु पालन अधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि मुर्गों में से 5% की...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड पशु पालन विभाग की ओर से बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर 27 मुर्गा का सैम्पल जांच के लिए लिया गया है। उक्त सैम्पल को जांच के लिए कोलकता भेजा जाएगा। प्रखण्ड पशु पालन पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर केड में सात, कुटमु में पांच और छिपादोहर दुकान से 15 मुर्गा का सैम्पल लिया गया है। उन मुर्गा दुकानों का निरीक्षण करते हुए दुकानदार को आदेश दिया गया है कि यदि उनकी दुकान के मुर्गा में से पांच प्रतिशत मुर्गे की मौत होती है,तो बिना देर किए तुरंत इसकी सूचना पशु पालन विभाग को देनी है। ताकि इस बारे में एहतियात कदम उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि अभी किसी मुर्गा,कौआ की मौत होने के बारे में जानकारी नही मिली है। पशु पालन विभाग बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है। अन्य मुर्गा दुकानों से भी बहुत जल्द मुर्गा का सैम्पल लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।