Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBDO Allocates BFTs for MGNREGA Supervision in Barwadih

योजनाओ का पर्यवेक्षण के लिए चार बीएफटी को पंचायत आवंटित

बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने मनरेगा योजनाओं के निरीक्षण और कार्यों के सहयोग के लिए चार बीएफटी का पंचायत आवंटन किया है। बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न पंचायतों के लिए बीएफटी का चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 23 Feb 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
योजनाओ का पर्यवेक्षण के लिए चार बीएफटी को पंचायत आवंटित

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने मनरेगा योजनाओं का पर्यवेक्षण, निरीक्षण और इंजीनियरों को कार्यो में सहयोग आदि के लिए चार बीएफटी को पंचायत आवंटित किया है। प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएफटी संजय कुमार राम को बेतला,पोखरिकला,लात और मोरवाई, बीएफटी राजेश्वर उरांव को केड ,छिपादोहर, हरातू और चुंगरु पंचायत आवंटित की गई है। वहीं बीएफटी नवल किशोर प्रसाद को बरवाडीह,उक्कामांड,कुचिला और केचकी,बीएफटी प्रीति देवी को खुरा,मंगरा और छेन्चा पंचायत आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त बीएफटी को कनीय अभियंता और रोजगार सेवकों से समन्वय बनाते हुए आवंटित पंचायतो में कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें