Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBarwadih CO Directs Sand Extraction Receipts to be Issued at Karakartiya River Sand Ghat
बालू घाट पर चालान काटने का दिया निर्देश
बरवाडीह के छेन्चा पंचायत में करकटिया नदी बालू घाट पर सीओ मनोज कुमार ने बालू उठाव के लिए चालान रसीद काटने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर जांच में यह पाया गया कि ट्रैक्टर से बालू...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 2 April 2025 03:09 AM

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा पंचायत अंतर्गत करकटिया नदी बालू घाट पर ही चालान रसीद काटने का निर्देश सीओ मनोज कुमार ने समिति को दिया है। क्यो कि नदी से बालू उठाव कर ट्रैक्टर ले जाते हैं। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली थी। सूचना पर इसकी जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि नदी घाट से ट्रैक्टर के बालू उठाव कर ले जाने पर रास्ते मे चालान रसीद काटने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि घाट पर ही बालू उठाव का चालान रसीद काटना है। इसके लिए निर्देशित किया गया है।साथ ही बालू टैक्स वसूली का उल्लेख रजिस्टर में भी करने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।