Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारAyushman Health Fair in Balumath 315 Villagers Receive Free Health Check-ups and Medicines

स्वास्थ्य मेला में 315 ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य जांच

बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इसमें 315 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया और मुफ्त दवाइयाँ दी गईं। चिकित्सकों ने बताया कि इस पहल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 30 Oct 2024 01:11 AM
share Share

बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में ग्रामीण क्षेत्र से आए 315 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा दी गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सोच है कि इस तरह का आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ दिया जाए। ग्रामीण अपने स्वास्थ्य को बेहतर तभी रख सकते हैं जब वह शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का प्रयोग करें। मेले में टीवी,बीपी,मलेरिया,टाईफाइड जैसे कई बीमारियों का जांच ग्रामीणों का किया गया। मौके पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार,एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी,जयरानी,रीता टोप्पो सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें