Hindi NewsJharkhand NewsLatehar News29-Year-Old Man Dies After Being Hit by Train in Kerala

मनिका के मजदूर का तमिलनाडु में ट्रेन से कटकर हुई मौत

राजेश सिंह, जो 29 वर्ष के थे, की मौत केरल में ट्रेन से कटने से हो गई। वह काम करके घर लौट रहे थे और ट्रेन पकड़ने के दौरान गिर गए। रेल प्रशासन ने परिवार को इस दुःखद घटना की सूचना दी। अब परिवार सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 15 Jan 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on

मनिका,प्रतिनिधि। प्रखंड के रांकीकला पंचायत स्थित लंका गांव निवासी राजेश सिंह उम्र 29 वर्ष की मौत केरल में ट्रेन से कटकर हो गई। वह काम करके घर लौट रहा था। बताया जाता है कि मंगलवार 14 जनवरी को तमिलनाडु के जिला इरोड में ट्रेन से पानी लेने ट्रेन से नीचे उतरा था। इसी दौरान ट्रेन स्टेशन से खुल गई। जिसका नतीजा हुआ कि राजेश सिंह ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ा और फिसल कर गिर गया। जिससे ट्रेन से कट कर राजेश सिंह की मौत हो गई। मृतक के पिता राम सिंह ने बताया कि मंगलवार को रेल प्रशासन ने फोन पर सूचना दी कि राजेश सिंह का ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई। इधर मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के पिता राम सिंह ने सरकार एवं जिला प्रशासन से अपने पुत्र का शव मंगवाने का अपील कर रहे है। बुधवार की सुबह परिजनों ने श्रम विभाग लातेहार में जाकर मृतक का शव मगाने का गुहार लगाया। मृतक के पिता ने बताया कि श्रम विभाग के द्वारा शव मगाने के लिए आर्थिक सहायता देने का आश्वासन मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें