परिवार पवित्र बनेगा तो समाज पवित्र बनेगा: विकार
महुआडांड के पकरीपाठ पारिष में 23वां दक्षिणी भिखारिएट कौथोलिक आम सभा अधिवेशन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि फादर संजय गिद्ध ने कहा कि पवित्र परिवार समाज को पवित्र बनाता है। सभा में माता-पिता की भूमिका, पवित्र...

महुआडांड, प्रतिनिधि। महुआडांड छेछाड़ी स्थित पकरीपाठ पारिष में दो दिवसीय 23वां दक्षिणी भिखारिएट कौथोलिक आम सभा अधिवेशन महुआडांड़ संत जोसेफ पारिष में किया गया। जहां रविवार को मुख्य अतिथि डालटनगंज धर्मप्रान्त के विकार जेनरल और फादर संजय गिद्ध थे। उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार पवित्र बनेगा तो समाज पवित्र बनेगा। अपने को पवित्र रखते हुए दूसरों को पवित्र करने की पवित्रता ही अच्छी जिन्दगी जीना मनुष्य का उद्देश्य होना चाहिए। परिवार जितनास शिक्षित होगा तो आगे जाकर समाज के विकास के लिए अच्छा होगा। इन सभी आशिषवचनों द्वारा उपस्थित ग्रामीण को उन्होने अपना संदेश दिया। धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में माता- पिता की भूमिका, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में माता पिता मार्गदर्शन, पवित्र विवाह को पवित्र रखने में पति पत्नी की जिम्मेदारियां सहित धर्मप्रान्तीय सहभागिता एंव विस्थापन जैसी विषयों पर अनेक वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार सभा में रखा गया।
कार्यकम की शुरूआत पवित्र मिस्सा पूजा से की गई। जिसमें मुख्य अनुष्ठाता संजय गिद्ध ने सभी छेछाड़ी वासियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम सभी अपने शत्रुओं से प्रेम करें, जो हमारा विरोध करते हैं। कहा कि माता - पिता बच्चों को केवल सांसारिक चीजों को ही न दें उन्हें संस्कार दें आज बच्चों में अच्छे शिक्षा और संस्कार की जरूरत है। मिस्सा पूजा के बाद विकार जेनरल का स्वागत महुआडांड़ महिला संघ, युवा संघ के द्वारा किया गया। सामाजिक, आर्थिक , राजनीतिक और अन्य बहुत से विषयों पर विचार विमर्श की गई। इस आम सभा का संचालन सभा फुलदेव खलखो,सचिव विक्रम मिंज एंव उनके कमेटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीन फादर मोरिस टोप्पो,फादर जोज मोनी पल्ली,अरविन्द कुजूर और ग्लैण्डसन सहित कई अन्य ने सभा को सम्बोधित किया। अंत में पल्ली पुरोहित फादर सुरेश किंडो ने विकार जेनरल और सभी उपस्थित माताओं को धन्यवाद दी। इस सभा में महुआडाड़ पारिष के सुरेश के अलावे जोन खाखा, विजय टोप्पो फादर डीन मोरिस टोप्पो, फादर दिलीप, फादर रौशन, फादर अशोक एडवर्ड, पतरस सहित विभिन्न परिषों के ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।