कुटमू में दोगोला मुकाबला आज, तैयारी पूरी
कुटमू शिवमंदिर के 16वें वार्षिकोत्सव पर आज मंदिर परिसर में दोगोला का मुकाबला होगा। यह मुकाबला बिहार के गुड्डू हलचल और झारखंड के राजमुनी राम के बीच होगा। संजय सिंह ने संगीत प्रेमियों से इस कार्यक्रम का...

बेतला प्रतिनिधि । कुटमू शिवमंदिर की स्थापना के 16 वें वार्षिकोत्सव पर मंदिर परिसर में दोगोला का शानदार मुकाबला आज होगा। इसकी जानकारी देते समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने मुकाबला बिहार के प्रसिद्ध व्यास गुड्डू हलचल और झारखंड के राजमुनी राम के बीच होने की बात बताई। वहीं संजय ने दोगोला की सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने की बात बताते संगीत प्रेमियों से उक्त प्रोग्राम का भरपूर आनंद उठाने की अपील की है। अध्यक्ष संजय ने एक जवाब में शनिवार को दिन में महादेव शिव का जलाभिषेक और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह तथा भव्य भंडारा का आयोजन किए जाने एवं शाम में दोगोला मुकाबला होने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।