Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsYouTube Scammer Arrested for Fraudulent Certificates and Job Offers in Kodarma

फर्जी सर्टिफिकेट व नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला साईबर अपराधी गिरफ्तार, 120 युवाओं को फर्जी सर्टिफिकेट कराया था उपलब्ध : एसपी

कोडरमा पुलिस ने एक यूट्यूब चैनल संचालक को गिरफ्तार किया है, जो युवाओं को फर्जी सर्टिफिकेट और नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहा था। एसपी ने बताया कि इस आरोपी ने 120 युवाओं को फर्जी सर्टिफिकेट दिए थे और कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 9 Feb 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी सर्टिफिकेट व नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला साईबर अपराधी गिरफ्तार, 120 युवाओं को फर्जी सर्टिफिकेट कराया था उपलब्ध : एसपी

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । कोडरमा पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट और नौकरी का झांसा देकर युवाओं से ठगी करने वाला यूट्यूब चैनल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को एसपी अनुदीप सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी सर्टिफिकेट एवं दस्तावेज के साथ जालसाजी तथा धोखाधड़ी कर ऑनलाईन ठगी करने की सूचना मिल रही थी। इसको देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी किया गया। छापामारी में तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड में चंदन बर्णवाल नामक व्यक्ति के घर पर भाड़े पर रहा मुकेश यादव पिता रामचंद्र यादव लोकाई कोडरमा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुकेश यादव ने बताया कि 2020 से यूट्यूब पर डिफेंस 93 चैनल के माध्यम से क्लास करवाते थें। चैनल में करीब तीन लाख सब्सक्राईबर थें। क्लास करने वाले बच्चों को सीआरपीएफ, बीएसएफ समेत अन्य संस्थानों में नौकरी एवं अनुभव प्रमाण देने का लालच देकर ऑनलाईन के माध्यम से मोटा रकम प्राप्त कर फर्जी सर्टिफिकेट उपलब्ध करा रहा था। एसपी ने बताया कि करीब 120 युवाओं को फर्जि सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया था। इसमें कई बच्चों की नौकरी भी हो गई थी। विभागीय जांच के बाद दस्तावेज फर्जी पाया गया और नौकरी पाए युवाओं को नौकरी से बाहर निकाल दिया गया। एसपी ने बताया गया कि अधिकतर दूसरे प्रदेश के युवाओं से ठगी किया जा रहा था और इसके लिए कई अलग अलग एकाउंट में भी खोले गए थें। मुकेश के पास से मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, आईफोन, बंधन बैंक व बैंक ऑफ इंडिया के चेकबुक व अलग अलग बैकों के एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। छापामारी में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महादेव पांडेय, अभिमन्यु पड़ीहारी समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें