Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsYouth Brutally Beaten and Humiliated in Jhumeri Tilaiya Arrest Made

युवक को सरेआम पीटने के मामले में तीन को जेल

झुमरी तिलैया में एक युवक को सरेआम पीटकर नंगा घुमाने और वीडियो वायरल करने के मामले में तिलैया पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की मां ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 14 Dec 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि तिलैया थाना क्षेत्र के नरेश नगर निवासी एक युवक को सरेआम पीटने व नंगा कर घुमाने और वीडियो वायरल करने के मामले में तिलैया पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों में देवी मंडप रोड निवासी अभय कुमार उर्फ मिष्टी, पियुष कुमार व संजू राम उर्फ संजय राम के नाम शामिल हैं। जबकि इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इसको लेकर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

पीड़ित की मां ने थाने में आवेदन देकर लगाई थी इंसाफ की गुहार

इस मामले को लेकर पीड़ित की मां नूतन देवी पति इंद्रदेव सिंह ने अभय कुमार उर्फ मिष्टी कुमार(पिता लालदीप कुमार) पर उनके बेटे रोहित कुमार पर मारपीट कर नंगा घुमाने व वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था। मामले को लेकर नूतन देवी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। नूतन देवी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया था कि उनका छोटा बेटा रोहित कुमार मिष्टी की बहन से प्रेम करता था। यह बात जब मिष्टी को पता चला तो उसने धोखे से मेरे बेटे को देवी मंडप रोड स्थित मंदिर प्रांगण में बुलाया। जब मेरा बेटा वहां पहुंचा तो उसने देखा कि मिष्टी व उसके 10-12 अन्य साथी लाठी-डंडा, धारदार हथियार व पिस्टल लेकर घात लगाए बैठे हुए थे। जैसे ही रोहित वहां पहुंचा उनलोगों ने इस पर प्रहार कर दिया, जिससे वह लहू लुहान हो गया। वे लोग इतने पर भी नहीं माने और रोहित को निर्वस्त्र कर के पूरे मंदिर परिषर में घुमाया। इन सारी घटनाओं को मिष्टी के साथियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और दो दिन पूर्व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर कर दिया।

वीडियो व फोटो के वायरल होने के बाद से सदमे में है रोहित

मामले को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान नूतन देवी ने बताया कि उनका बेटा इस घटना के बाद से ही सदमें में है और वह खुद में काफी शर्मिन्दगी महसूस कर रहा है। मुझे डर है कि वह कहीं किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दें। बता दें कि रोहित के पिता बैंगलोर के किसी निजी कंपनी में कार्यरत है और उनकी पत्नी नूतन देवी झुमरीतिलैया में अकेले ही रहती है। बताया जाता है कि आरोपी अभय उर्फ मिष्टी के पिता होम गार्ड में सिपाही के तौर पर फिलहाल पदमा में कार्यरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें