कुएं में गिरने से युवक की मौत
कोडरमा। हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीडीह में कुआं के पास स्नान करने से दौरान अचानक पैर फिसल कर गिर जाने से युवक की मौत हो गई। घटना
कोडरमा। हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीडीह में स्नान करने से दौरान अचानक पैर फिसल कर कुएं में गिर जाने से युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जाती है। मृतक की पहचान चलकुशा के गोपीडीह निवासी 38 वर्षीय रामू मालाकार, पिता राजेंद्र मालाकार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रामू अपनी खेत में काम करने के बाद देर शाम कुआं के पास स्नान करने गए थे, तभी अचानक पैर फिसल जाने से युवक गिर गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला। आनन- फानन में कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।